*धरती मां का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे हैं)*

 जनपद बहराइच तहसील नानपारा क्षेत्र अंतर्गत थाना नानपारा ग्राम पंचायत बंजरिया ( दुग़्गव) 


आपको बताते चले अवैध बालू खनन जोरो से चल रहा है 


*धरती मां का सीना चीर कर अवैध खनन कर रहे हैं)*


 खनन माफिया

By/-Tv Indian News 


रिपोर्ट /-अब्दुल नासिर



*जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां बाढ़ क्षेत्र आते हैं हर साल इन गांव में बाढ़ का पानी भर जाता है और क्षेत्र में खनन माफिया अपने काम को नहीं बंद करते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होता है बालू खनन से जो गड्ढे बन जाते हैं कभी उसमें बच्चे डूबते हैं कभी उसमें जानवर फंस जाते हैं लेकिन खनन माफिया को जरा सा भी इस बात का ख्याल नहीं होता और खनन माफिया इतने दबंग हैं







 ईसापरवा निवासी मौके पर बीडीसी वार्ड नंबर 2 के भूलन खान ट्रैक्टर द्वारा मिट्टी खनन करके (दुग़्गव) गांव पहुंचाया जाता है वही इस संबंध में मीडिया कर्मी से बात करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और कहते हैं सिपाही व दरोगा को पैसे देता हूं उनके इजाजत पर मिट्टी खनन कर पाता हूं और तुम्हारे जैसे मीडिया कर्मी और पत्रकार बहुत आते हैं जिसको जो करना है कर लो बालू खनन करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने बयान दिया है प्रतिदिन कम से कम 15 से 20 ट्राली बालू खनन कर (दुग़्गव) गांव में गिरवाया जाता है जब गांव वाले इस बात को लेकर मना करते हैं की बालू खनन न करो बाढ़ आने पर नुकसान होता है दबंग तो उनको  धमकी देकर कहता है अभी तुमको पुलिस से मुकदमे में फंसा दूंगा उत्तर प्रदेश सरकार दबंग भु माफिया पर अवैध खनन माफिया पर बुलडोजर की कार्रवाई करती है वहीं जिले के खनन अधिकारी को इस बात की कोई जानकारी नहीं होती है 

Post a Comment

Previous Post Next Post