नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे पढ़ाई होगी,

 *लखनऊ*


स्कूलों में अब सप्ताह में मात्र 29 घंटे होगी पढ़ाई,                          

By/-Tv Indian News 

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्कूलों में सप्ताह में मात्र 29 घंटे पढ़ाई होगी,



सोमवार से शुक्रवार तक पांच से 5.30 घंटे पढ़ाई कराई जाएगी,


चार में दो शनिवार दो से ढाई घंटे पढ़ाई,दो में रहेगा अवकाश,


आम विषयों की कक्षाओं की अधिकतम समय सीमा 45 से घटाकर 35 मिनट किया जाएगा,


प्रमुख विषयों की कक्षा 50 मिनट तक चलेगी,


अब स्कूली बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम रहेगा,


राज्य सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरशः करेगी लागू,


राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत ही नई नियमावली तैयार करने का निर्देश दिए हैं,


साल में दस दिन बिना बैग स्कूल आएंगे छात्र,

Post a Comment

Previous Post Next Post